National

भोपाल में बना ‘सांप जैसा’ पुल बना हादसों का कारण, 8 घंटे में दो एक्सीडेंट से मचा हड़कंप

भोपाल, 5 जुलाई 2025:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियरों के पुल डिज़ाइन पर किए जा रहे ‘अनोखे’ प्रयोग अब हादसों का कारण बनने लगे हैं। ऐशबाग में बने 90 डिग्री फ्लाईओवर के बाद अब सुभाष नगर में एक सांप जैसे आकार वाले पुल ने चिंता बढ़ा दी है। इस ब्रिज पर महज 8 घंटे में दो सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक कार और एक स्कूल वैन तीखे मोड़ों पर नियंत्रण खो बैठीं और डिवाइडर से टकरा गईं।

करीब 40 करोड़ की लागत से बने इस रेलवे ओवर ब्रिज को यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया था, लेकिन इसकी अनोखी संरचना अब सिरदर्द बनती जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस पुल की डिजाइन में चार तीखे मोड़ कुछ ही सेकंड में आते हैं, जिनके लिए वाहन चालकों को न पर्याप्त जगह मिलती है, न ही संतुलन बनाए रखने का समय। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

हाल ही की दोनों घटनाओं में वाहन तीखे मोड़ों पर डिवाइडर से टकरा गए। एक कार पलट गई जबकि एक स्कूल वैन क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इन घटनाओं में किसी को जान से हाथ नहीं धोना पड़ा। हालांकि, अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो भविष्य में यह पुल किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

ब्रिज एक्सपर्ट्स ने पुल की इस संरचना को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जब तक किसी स्थान पर ज़मीन की अत्यधिक कमी न हो, तब तक सांप जैसे मोड़ वाला डिज़ाइन नहीं अपनाया जाना चाहिए। यह न केवल असुरक्षित है, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन और दृश्यता के लिहाज से भी बेहद खतरनाक है।

रात में वाहन चलाने वालों के लिए यह पुल और भी ज्यादा जोखिम भरा है क्योंकि डिवाइडर की ऊंचाई कम है और रोशनी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। ऐसे में शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस पुल की पुन: समीक्षा की जाए और आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button