Uttar Pradesh

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फिरोजाबाद में छह सिपाही निलंबित

फिरोजाबाद, 5 जुलाई 2025

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जांच के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें एसपी ग्रामीण के हमराह आरक्षी प्रदीप ठाकुर समेत पांच अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पर फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर साजिशन वायरल करने का आरोप है।

यह कार्रवाई सपा नेताओं की शिकायत के बाद की गई। दो जुलाई को आरक्षी प्रदीप ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर एक अभद्र टिप्पणी की थी। इस घटना पर सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, विधायक मुकेश वर्मा, विधायक सर्वेश यादव आदि ने गंभीर आपत्ति जताई और एसएसपी से संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

जांच में पाया गया कि प्रदीप ठाकुर की पोस्ट न केवल आपत्तिजनक थी, बल्कि इसे सुनियोजित ढंग से वायरल करने में छह पुलिसकर्मी शामिल थे। इसके चलते प्रदीप ठाकुर के साथ मुख्य आरक्षी कुलदीप, आरक्षी राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार ये सभी पुलिसकर्मी वर्तमान में अयोध्या में ड्यूटी पर तैनात थे। इनमें से कुछ थाना नारखी, शिकोहाबाद और पुलिस कार्यालय से संबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त दो यूट्यूबरों की भी भूमिका सामने आई है जिन्होंने इस विवादित सामग्री को प्रसारित करने में सहयोग किया। एसएसपी के मुताबिक इस मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की भी पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button