हरदोई,1 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक अनोखा मामला सामने आया है। शहर कोतवाली के मन्नापुरवा निवासी एक शख्स ने घर से आलू चोरी होने की शिकायत के लिए पुलिस बुला ली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पीड़ित ने बताया कि उसने आलू छीलकर घर में रखे थे, लेकिन वे गायब हो गए। इस अजीब शिकायत पर पुलिसकर्मी भी ठहाके लगाने से खुद को नहीं रोक पाए।
गुरुवार रात करीब दस बजे, जब चारों ओर पटाखों की गूंज थी, तभी मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने डायल 112 पर सूचना दी कि उनके घर में रखे आलू चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही पूछताछ शुरू हुई, सभी हंसने लगे।
मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने पुलिस को बताया कि करीब 250-300 ग्राम आलू छीलकर घर में रखे थे और खाने-पीने चला गया था। लौटने पर देखा कि आलू गायब हो चुके थे।
पुलिसकर्मियों ने विजय वर्मा की पूरी बातचीत का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बातचीत के दौरान विजय आत्मविश्वास से बता रहा है कि उसने करीब 250-300 ग्राम आलू अकेले के लिए छीलकर रखे थे। जब पुलिसकर्मी ने शक के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि कैसे पता करें। पुलिसकर्मी ने पूछा, “दारू पिए हो?” तो उसने कहा, “हां, ठेके वाली देसी पी है, पर होश में हूं।”