लखनऊ,1 नवंबर 2024
लखनऊ की चर्चित रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की संपत्तियां नीलाम हो सकती हैं। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अगर राशिद नसीम 9 दिसंबर तक भारत नहीं लौटते, तो उनकी संपत्तियां फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट 2018 के तहत नीलाम की जाएंगी। वर्तमान में राशिद नसीम दुबई में हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूएई दूतावास के माध्यम से शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम को नोटिस भेजा है। फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स (फिओ) एक्ट के तहत 100 करोड़ रुपए से अधिक के आर्थिक अपराध में आरोपी की संपत्तियां नीलाम कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाता है। राशिद नसीम यूपी के पहले ऐसे आर्थिक अपराधी हैं, जिन पर फिओ एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। शाइन सिटी ग्रुप के खिलाफ यूपी में साढ़े पांच सौ से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें आरोप है कि कंपनी ने हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़प लिए हैं।