पटना, 07 जुलाई 2025:
मोहर्रम के मौके पर निकले ताजिया जुलूसों के दौरान देश के कई राज्यों में हिंसक झड़प, करंट लगने और भगदड़ जैसी घटनाओं से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों के घायल होने और कुछ की मौत की पुष्टि हुई है।
बिहार के कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों में पथराव हो गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए। दरभंगा के खिरमा में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपसी रंजिश में भिड़ गए, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए। नवादा में ताजिया झंडा हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे आठ लोग करंट से झुलस गए। वैशाली में बस की टक्कर से दो लोग घायल हुए और आक्रोशित भीड़ ने बस को आग लगा दी।
उत्तर प्रदेश में भी हालात तनावपूर्ण रहे। अलीगढ़ में हाईटेंशन तार से टकराने के बाद एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। लखीमपुर और कुशीनगर में पथराव और नारेबाजी की खबरें हैं। जौनपुर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। बरेली के फरीदपुर इलाके में 23 फीट ऊंचा ताजिया बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई और भगदड़ मच गई।
राजस्थान के चूरू में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सीकर में कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से झड़प हुई। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रतिबंधित मार्ग से जुलूस निकालने की कोशिश में झड़प हुई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
इन घटनाओं के मद्देनज़र संबंधित जिलों में पुलिस बल तैनात है और इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद की गई हैं। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।