National

एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने जीत बहन को की डेडिकेट, बताया कैंसर से जूझ रही हैं

बर्मिंघम, 07 जुलाई 2025:
भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। 58 साल में पहली बार भारत ने इस मैदान पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान शुभमन गिल के शतक और दोहरे शतक के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप का प्रदर्शन भी बेहद खास रहा। इस सीरीज में पहला टेस्ट खेल रहे आकाश दीप ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट झटककर मैच के हीरो बन गए। लेकिन मैच के बाद जब उन्होंने अपनी बहन को लेकर भावुक खुलासा किया, तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में आकाश दीप ने बताया कि उनकी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ये अब तक किसी को नहीं बताया था। ये जीत मेरी बहन को समर्पित है। वो पिछले दो महीनों से कैंसर से लड़ रही है और मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, मुझे बस उसका चेहरा याद आ रहा था। मैं उसे खुश देखना चाहता हूं और ये जीत उसी के नाम है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बहन की तबीयत अब थोड़ा स्थिर है और वह उनके प्रदर्शन से बहुत खुश होंगी। यह बयान सुनने के बाद क्रिकेट प्रेमियों और टीम के साथियों की नजरों में आकाश दीप का सम्मान और बढ़ गया।

रविवार को एजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने इंग्लैंड को 271 रन पर समेटते हुए 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। आकाश ने दूसरी पारी में 6 और पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के साथ वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

भारतीय क्रिकेट के इस नए सितारे ने न सिर्फ मैदान पर कमाल दिखाया, बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी जज्बातों और परिवार के प्रति प्रेम से दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button