National

ICC के नए CEO बने संजोग गुप्ता, 12 आवेदनों में हुए शॉर्टलिस्ट

नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की घोषणा कर दी है। संजोग गुप्ता को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चुना गया। ICC ने इस आशय का आधिकारिक बयान जारी किया।

इसके साथ ही संजोग गुप्ता ICC के इतिहास में सातवें CEO और शीर्ष पद पर चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। मालूम हो कि इससे पहले जय शाह को ICC का चेयरमैन चुना गया था। संजोग गुप्ता को ज्योफ एलार्डिस की जगह नियुक्त किया गया, जो इस साल की शुरुआत में ICC के CEO के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इस बीच, ICC के CEO की भर्ती प्रक्रिया मार्च 2025 में शुरू हुई।

इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से कुल 12 आवेदनों की समीक्षा की गई और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया। ICC नामांकन समिति, जिसमें उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा, ECB अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन, SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा और BCCI सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे, ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता को CEO चुना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button