
हरेन्द्र दुबे
देवरिया,8 जुलाई 2025:
यूपी के देवरिया जिले के पिपरा मोहन गांव में बुजुर्ग महिला सुनीता देवी की रहस्यमय मौत की गुत्थी पुलिस ने महज 18 घंटे में सुलझा ली। शुरुआती तौर पर हादसा मानी जा रही यह घटना दरअसल सुनियोजित हत्या निकली, जिसे अंजाम देने वाली महिला की बहू रेशमा निकली। पुलिस के अनुसार, रेशमा का दो महीने पहले धनंजय नामक युवक से प्रेम विवाह हुआ था, जिससे सास नाराज़ थीं। रविवार को कहासुनी के बाद रेशमा ने गुस्से में आकर सुनीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पूछताछ में रेशमा का रवैया बदला-बदला नजर आया, और सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।