अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 दिसंबर 2024 :
यूपी के वाराणसी में रविवार तड़के रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे एक सर्राफा कारोबारी और उसके बेटे को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी दीपक सोनी से ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया। इस घटना में घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तड़के मुंबई से लौटे दीपक बेटे संग जा रहे थे घर
यह घटना भेलूपुर क्षेत्र की गुरुधाम कॉलोनी निवासी सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी और उनके पुत्र आर्यन के साथ हुई। दीपक सोनी वाराणसी के एक प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी हैं। वे बड़े शहरों में ज्वैलरी तैयार करवाकर वाराणसी में सप्लाई करते हैं। पिछले दिनों दीपक मुंबई गए थे। ऑर्डर पूरा होने के बाद रविवार तड़के 4 बजे ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। बैग में ज्वेलरी होने के कारण दीपक ने अपने बेटे आर्यन को स्टेशन बुला लिया। दोनों स्कूटी पर घर लौट रहे थे।
कमच्छा के पास सवार बदमाशों ने घेरा, विरोध पर मार दी गोली
बताते हैं कि रास्ते में कमच्छा के पास कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने दीपक से ज्वेलरी से भरा बैग छीनने की कोशिश की। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने आर्यन के पैर में गोली मार दी। इसके बाद दीपक की पीठ पर भी गोली मारी और ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
ट्रॉमा सेंटर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, ली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर दीपक सोनी का हाल जाना और उनसे घटना की जानकारी ली।
घटना से सहमा परिवार, दीपक की पत्नी रो-रोकर बेहाल
घटना की जानकारी मिलते ही दीपक सोनी के परिजन और रिश्तेदार भी टॉमा सेंटर पहुंच गए। उन्होंने दीपक और उनके बेटे का हाल जाना। दीपक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह अपने पति और बेटे की सलामती के लिए दुआ कर रही थीं। पूरा परिवार इस घटना से सहम गया है।
लुटेरों को थी कारोबारी के बारे में पूरी सूचना, स्टेशन से ही किया पीछा
दीपक लंबे समय से मुंबई से नई डिजाइन के जेवरात लाने का काम करते हैं। मोहल्ले और कारोबार से जुड़े लोगों को जानकारी है कि दीपक महीने में दो-तीन बार मुंबई जाते हैं। पुलिस को आशंका है कि दीपक के आज तड़के ट्रेन से लौटने की सटीक सूचना बदमाशों को थी। माना जा रहा है कि इस जानकारी पर बदमाशों ने स्टेशन से ही दीपक का पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने स्टेशन से लेकर कमच्छा तक कई बार स्कूटी रुकवाने की कोशिश की। उन्हें लगा कि चंद मिनट में दीपक घर पहुंच जाएगा तो उन्होंने ओवरटेक करते हुए पिस्टल निकाल ली और दीपक पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की वारदात से काशी में हड़कंप मच गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर के सभी थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों व अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी सेंटर में पूरे शहर के फुटेज खंगाल रही है। घटना में लाखों के जेवरात लूटने की बात सामने आ रही है।