आगरा, 20 अक्टूबर 2024:
मयंक चावला
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक हादसे में रील बनाने के चक्कर में एक युवक की गर्दन ही धड़ से अलग हो गया।
आगरा के थाना कोतवाली क्षेत्र नमक की मंडी स्थित जोहरी प्लाजा में कल एक युवक आशिक पुत्र सलीम निवासी अब्बास नगर थाना ताजगंज रील बनाते हुए चौथी मंजिल पर बने जाल को उठा रहा था तभी जाल युवक की गर्दन पर पड़ा। जिससे युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई।
युवक स्लो मोशन में रील बना रहा था। और जौहरी प्लाजा नमक की मंडी में संतोष राठौड़ नामक ज्वेलर्स के यहां काम करता था। युवक के परिजन शव को अपने साथ घर ले गए।
पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।