गोरखपुर,11 जनवरी 2025
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में दो फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने क्रेटा कार में जा रहे अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक को घेरकर गोली मार दी। अप्पू, जो पिछले आठ साल से बैंकॉक में सूद का कारोबार कर रहा था, पर पैसों को लेकर विवाद था। एक बड़हलगंज निवासी युवक से उसका पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अप्पू को धमकी दी थी। अप्पू ने धमकी को नजरअंदाज किया, लेकिन गोरखपुर लौटते समय बदमाशों ने उसे पीछा कर फायरिंग की।
घटना के दौरान अप्पू की गाड़ी के शीशे को एक बदमाश ने ईंट से तोड़ दिया, और फिर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जांच कर रही है। घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है, और अप्पू ने सात लोगों के नाम बताए हैं, जिनका पुलिस पीछा कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है।