फर्जीवाड़े में लिप्त तिब्बती नागरिक को यूपी एसटीएफ ने दबोचा

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 12 सितंबर 2024


एक बड़ी कामयाबी में,

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक तिब्बती नागरिक को पकड़ा है जो फ़र्ज़ी पासपोर्ट प्राप्त करके भारत में साईबर क्राईम में लिप्त था।

एसटीएफ ने अभियुक्त छीन्जों थारचिंन को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया। इसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर चन्द्रा ठाकुर कर नाम से भी पासपोर्ट बनवाया था। कई नाम रख कर साइबर क्राइम करने वाले छीन्जों थारचिंन का मौजूदा पता 2 ई 4 फ्लोर, एलआईजी फ्लैट पैकेट- बी सेक्टर-3 द्वारिका, दिल्ली बताया जा रहा है।

अभियुक्त के पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किये गए। इस मामले में और भी जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *