रेलवे ट्रैक पर उपद्रव करने वालों की अब खैर नही, ट्रेन में लगेंगे कैमरे

thehohalla
thehohalla

नयी दिल्ली, 12 सितंबर 2024


रेलवे ट्रैक विस्फोटक/पत्थरों /सिलेंडर
रखने की घटनाओं से निबटने के लिए रेल मंत्रालय ने एक कार्य योजना बनाई है।

इस नयी पहल पर लगभग 1200 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। योजना के तहत ट्रेन के
इंजन और कोच में कैमरे लगाये जाएंगे जिससे उपद्रवियों का आसानी से पता चल जाएगा।
इसके अलावा इंजन के सामने और साईड में, कोच के साईड में और गार्ड कोच में भी कैमरे लगाये जाएंगे। इस तरह एक ट्रेन में कुल 8 कैमरे लगेंगे
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कैमरे के जरिए ट्रैक और ट्रैक के चारों तरफ रखी जा सकेगी।

अगले तीन महीने में ये कैमरे लगने शुरू होंगें और यह कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा।
रेलवे ट्रैक पर सामान /सिलिंडर रखे जाने को लेकर रेल मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी बात की है और इसे जल्द से जल्द कंट्रोल करने को कहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *