समस्तीपुर, 9 जुलाई 2025
बिहार के समस्तीपुर ज़िले के लरझाघाट थाना क्षेत्र के आस्था बुज़ुर्ग गाँव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय ज़हरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पीडित अपने घर के अहाते में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने पानी का रिसाव रोकने गए थे।
एक के बाद एक, जो लोग अंदर गए, वे दुर्गंध बर्दाश्त नहीं कर पाए और बेहोश हो गए। परिवार के सदस्य तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान राम उमेश शाह (48), दया राम शाह (38) और उनके बेटे राधेश्याम कुमार (15) के रूप में हुई है। राम सबसे पहले टैंक में उतरे। दयाराम काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो वह गए। जब दोनों नहीं आए, तो राधेश्याम नीचे उतरे।
जब काफी देर तक तीनों नहीं आए, तो परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से एक जेसीबी मशीन लाई और टैंक की दीवार तोड़ दी और उन्हें जेसीबी से बाहर निकाला। उन्हें हसनपुर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। रास्ते में उनकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।