आजमगढ़, 9 जुलाई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या के बाद आजमगढ़ पहुंचे और सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 60 लाखवां पौधा रोपित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी तत्वों पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पौधरोपण अभियान केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास नहीं है, बल्कि धरती मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। उन्होंने इसे धरती मां की स्मृतियों को जीवंत रखने का एक माध्यम बताया।
“बलरामपुर में एक जल्लाद को हम लोगों ने किया गिरफ्तार”
धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि बलरामपुर में एक जल्लाद को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है। वह हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था। पैसे लेकर सौदेबाजी करता था। योगी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा, “हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधियों को चकनाचूर करके रहेंगे।”
“2017 से पहले उत्तर प्रदेश में था वन, खनन और पेशेवर माफिया का वर्चस्व”
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में वन, खनन और पेशेवर माफिया का वर्चस्व था। उन्होंने अराजकता और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया। लेकिन अब प्रदेश ग्रीनवेव की दिशा में अग्रसर है और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।