नई दिल्ली, 10 जुलाई 2025
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका देने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दे कि हाल ही में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा लंदन में कैंसर रोगियों के लिए आयोजित एक धन उगाहने वाले कार्यक्रम में क्रिस गेल, रवि शास्त्री और केविन पीटरसन के साथ शामिल हुए। जिसमें विराट कोहली ने यह बाते कही।
बातचीत के दौरान कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। कोहली ने हँसते हुए कहा, “हर चार दिन में दाढ़ी रंगने का मतलब है कि अब ब्रेक लेने का समय आ गया है।” इस मौके पर विराट ने शास्त्री के साथ अपने जुड़ाव को याद किया। उन्होंने आगे कहा, “सच कहूँ तो, अगर मैंने उनके (शास्त्री) साथ काम नहीं किया होता, तो टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफलताएँ मिलना संभव नहीं होता।”
कोहली ने कहा, “वह कई मौकों पर मेरे साथ खड़े रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुलकर आलोचना का सामना किया है। मैं अपने क्रिकेट के सफ़र में अहम भूमिका निभाने के लिए शास्त्री का हमेशा सम्मान करूँगा।” शास्त्री ने कोहली की भी तारीफ़ की। उन्होंने पिछले 15 सालों में सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर होने के लिए उनकी तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “आप विश्व कप जीत सकते हैं… आप दूसरी सफलताएँ भी हासिल कर सकते हैं।”
लेकिन विराट टेस्ट क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाना चाहते थे। एक बार कोहली ने अपनी जीत का मंत्र तय कर लिया, तो बाकी सभी को उसका पालन करना ही पड़ा। आज भारत टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा खेल रहा है, इसका कारण कोहली ही हैं। विराट की कप्तानी में खेलने वाले युवाओं को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। विश्व क्रिकेट को भी उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए,” रवि शास्त्री ने कहा।