अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 10 जुलाई 2025:
यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे दिल्ली के कांवड़ियों की एक टोली से बाइक की मामूली टक्कर हो गई। यह घटना नगर के शिव चौक पर हुई।
कांवड़ियों ने बाइक सवार पर “जल खंडित” करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। उसकी बाइक में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची और बाइक सवार को भीड़ से छुड़ाते हुए कांवड़ियों को शांत कराया।
कांवड़ियों का कहना था कि उन्होंने प्रशासन से पहले ही सड़कों को बंद कराने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक कांवड़िए ने बताया कि हम बहुत दूर से बोल रहे हैं कि रोड बंद कर दो लेकिन प्रशासन हमारी बात नहीं सुन रहा। हमारा 11 लीटर का जल खंडित हो गया है।
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि बाइक की टक्कर लगने से कहासुनी हुई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति पर आरोप लगे, वह हिरासत में है। सीओ ने बताया कि ट्रैफिक को अस्पताल के रास्ते और मीनाक्षी चौक की ओर डायवर्ट किया गया है।