
लखनऊ, 11 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत जिलों में सावन के पहले दिन शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अपने आराध्य का अभिषेक करने के लिए सुबह से रात तक भक्त कतार में दिखे। इस मौके पर शिवालयों संग देवाधिदेव की भव्य साज सज्जा की गई। गूंजते शिव भजन माहौल में भक्ति रस घोलते रहे।
लखनऊ में शुक्रवार की भोर शंखनाद, घंटे घड़ियाल और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। आसमान पर छाए बादल भी मानो खुश थे। कहीं रिमझिम बारिश हुई कहीं बौछार दिखाई पड़ी। सुहाने मौसम के बीच सावन माह का शुभारंभ होते ही भक्तों की भीड़ शिवालयों की ओर बढ़ चली। मंदिरों के बाहर बेलपत्र, भांग, धतूरा और पूजा सामग्री से सजी दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लखनऊ में प्रमुख शिवालय कोनेश्वर, मनकामेश्वर, बुद्धेश्वर और राजेंद्रनगर स्थित महाकाल मंदिर में भक्तों का उत्साह देखने को मिला। हर मंदिर की अलग-अलग खास सजावट की गई। महादेव का मोहक रूप देखकर भक्त निहाल हो उठे।
बाराबंकी जिले में रामनगर के महादेवा स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर मेें शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। बम-बम भोले के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। गुरुवार की रात से ही शिवभक्तों की लंबी लाइन लगने लगी थी। हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय के जयकारों के बीच मंदिर के कपाट खुलते ही शुरू हुई पूजा-अर्चना शुक्रवार देर शाम तक चलती रही। इसी तरह अमेठी, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर, आगरा, इटावा मेरठ आदि जिलों में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर दिखाई पड़ा।