
नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025
रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने देश भर के रेल डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को मंज़ूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मंज़ूरी से 74,000 रेल डिब्बों के दरवाज़ों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे।
रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि इससे ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ेगी और संगठित गिरोहों के साथ-साथ बदमाशों पर भी हमला करने से रोक लगेगी। खबर है कि उत्तर रेलवे पर लोको इंजन और डिब्बों में प्रायोगिक तौर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के अच्छे नतीजे मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को हुई एक बैठक में रेल राज्य मंत्री अश्विनी वैष्णव, रवनीत सिंह बुट्टी और अन्य अधिकारियों ने इन सीसीटीवी कैमरों की प्रगति की समीक्षा की। बाद में, वैष्णव ने देश के 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को हरी झंडी दे दी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन के डिब्बे में चार डोम प्रकार के सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे।
अधिकारियों ने बताया कि वैष्णव ने सुझाव दिया कि जब ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हो और रोशनी खराब हो, तब भी उच्च गुणवत्ता वाले फुटेज सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और इंडियाएआई मिशन के सहयोग से फुटेज की समीक्षा के लिए एआई का भी उपयोग किया जाना चाहिए।






