
मेरठ/17 जुलाई 2025
धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के नेटवर्क की परतें लगातार खुल रही हैं। अब उसके करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी का नाम भी सामने आया है, जिसका संबंध उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़ा है। आरोप है कि बदर ने मेरठ की एक युवती प्रिया समेत करीब 5 से 6 हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और अवैध धर्मांतरण के लिए मजबूर किया।
जानकारी के मुताबिक, साल 2019 में मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रिया को मॉडलिंग का झांसा देकर बदर अख्तर ने फंसाया। कुछ दिनों बाद वह अचानक लापता हो गई। प्रिया के पिता ने बदर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने प्रिया को बरामद तो कर लिया, लेकिन कोर्ट में बालिग होने के आधार पर उसे अपनी मर्जी से जाने की छूट मिल गई।
कुछ समय बाद प्रिया वापस घर लौटी और उसने परिवार को बताया कि बदर ने उसके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया। उसने आरोप लगाया कि बदर सिगरेट से जलाता था, कई दिन तक भूखा रखता था और धर्म बदलने का दबाव बनाता था। इसके बाद प्रिया फिर गायब हो गई। उसकी मां ने एक और एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस जांच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया और मामला बंद कर दिया गया।
परिवार का दावा है कि बदर के संपर्क में आने वाली कई और लड़कियां भी गायब हुई हैं, जिनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। दो साल में बदर के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे, लेकिन दोनों बार पुलिस ने जल्दबाजी में केस बंद कर दिया।
अब जब छांगुर बाबा का पूरा नेटवर्क बेनकाब हो रहा है, सवाल उठ रहा है कि अगर पुलिस ने पहले ही गंभीरता दिखाई होती, तो धर्मांतरण के इस बड़े रैकेट को समय रहते रोका जा सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पूरे नेटवर्क की दोबारा जांच की मांग उठ रही है।