नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025
इसराइल-सीरिया के बीच जारी तनाव के बाद अब एक अच्छी पहल की खबर सामने आ रही है। हाल ही की स्थिति के बाद बीते दिनों इजराइल और सीरिया के बीच युद्धविराम समझौते हो गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने घोषणा की कि नेतन्याहू और सीरियाई राष्ट्रपति ने युद्धविराम पर सहमति जताई है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच बातचीत की। यह बातचीत सीरिया के दक्षिणी स्वीदा क्षेत्र में ड्रूज़ समुदाय और सीरियाई सरकारी बलों के बीच झड़पों के बाद हुई है। ज्ञात हो कि इन झड़पों के बाद सीरियाई सेना और स्थानीय ड्रूज़ लड़ाकों के बीच भीषण हिंसा हुई थी। इसी दौरान इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सीरियाई ठिकानों पर हमला किया था।
हमलों में सीरियाई सेना मुख्यालय और राष्ट्रपति भवन को भी निशाना बनाया गया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने युद्धविराम कराने में अहम भूमिका निभाई। बताया जाता है कि रुबियो ने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच वार्ता का समन्वय किया था।
दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते का उद्देश्य स्वीदा क्षेत्र में शांति बहाल करना और द्रुज़ समुदाय पर हमलों को रोकना है। सीरियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह समझौता स्वीदा से सीरियाई सेना की वापसी की शुरुआत का प्रतीक है।