Uttar Pradesh

आगरा : पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की मिली मंजूरी, मंत्री व भाजपा एमएलसी में श्रेय लेने की होड़

मयंक चावला

आगरा, 20 जुलाई 2025:

सावन मास में आगरा को एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश सरकार ने शहर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बजट को मंजूरी दी है। अब मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मरम्मत और आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि मंदिर का स्वरूप भी और अधिक आकर्षक और भव्य बन सकेगा।

इसके साथ मंदिर के कायाकल्प को लेकर आगरा के भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने इसे अपनी पहल का नतीजा बताया, वहीं भाजपा एमएलसी विजय शिवहरे ने मंदिर विकास को लेकर की गई पैरवी से संबंधित पत्र सार्वजनिक किया।

दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने अलग-अलग स्थानों पर
शनिवार को अपने-अपने नेताओं का सम्मान किया।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में सम्मान समारोह के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कई प्राचीन मंदिरों जैसे मनकामेश्वर, फुलेश्वर महादेव, बुर्जी वाला मंदिर समेत पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में नगला ढाकरान स्थित हनुमान मंदिर, राम सिया की बगीची और शीतल गली स्थित लेटे हुए भैरव मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों का भी समग्र विकास किया जाएगा।

वहीं, विजय शिवहरे ने मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि जल्द ही पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की संयुक्त टीम मंदिर का सर्वेक्षण करेगी और जीर्णोद्धार का कार्य स्थानीय सुझावों के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम का आभार जताया और बताया कि लगातार पत्राचार व व्यक्तिगत मुलाकातों के माध्यम से उन्होंने मंदिर को पर्यटन विभाग की योजना में शामिल कराया है।

गौरतलब है कि पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग पिछले 15 वर्षों से की जा रही थी। अब बजट स्वीकृति के साथ मंदिर परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे यह स्थान न केवल श्रद्धालुओं बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित होगा। मंदिर के महंत अजय राजौरिया ने जीर्णोद्धार के लिए सरकार और विशेष रूप से एमएलसी को श्रेय देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button