Entertainment

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्रा बरोट का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई 20 जुलाई 2025

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘डॉन’ का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता चंद्रा बारोट का रविवार (20 जुलाई) को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उनकी पत्नी दीपा बारोट ने उनके निधन की खबर साझा की।

बताया जा रहा है कि बरोट कई सालों से फेफड़ों की बीमारी का इलाज करा रहे थे। हाल ही में शहर के गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी ने उनका इलाज किया था। इससे पहले, उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जातीय अशांति के कारण बरोट तंजानिया से भारत आए और फिर हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। उन्होंने निर्देशक मनोज कुमार के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया।

चंद्रा ने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ सहित कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। लेकिन उन्हें प्रसिद्धि 1978 में आई फिल्म ‘डॉन’ से मिली। अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ आज भी एक कल्ट फिल्म है।

पहले हफ़्ते में फ़िल्म सिनेमाघरों में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन उसके बाद दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स की बदौलत फ़िल्म सिनेमाघरों में हाउसफुल रही। ‘डॉन’ अमिताभ के करियर की सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में से एक है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि फिल्म ‘डॉन’ उन फिल्मों में से एक है जिसने अमिताभ को इंडस्ट्री में स्टार बनाया। डॉन के अलावा, बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रित’ और 1991 में हिंदी फिल्म ‘प्यार भरा दिल’ का भी निर्देशन किया था। लेकिन किसी अन्य फिल्म ने उन्हें वह लोकप्रियता नहीं दिलाई जो ‘डॉन’ ने दिलाई।

बरोट ने खुद पहले कहा था कि ‘डॉन’ के बाद उन्हें 52 फिल्मों के निर्देशन के प्रस्ताव मिले थे। उन्होंने कई फिल्में साइन भी की थीं। लेकिन उनमें से कुछ रिलीज़ नहीं हो पाईं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button