मुंबई : 2 सितंबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टल गई है। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। कंगना इन दिनों अपनी इस मच अवेटेड फिल्म के प्रमोशन में पूरी शिद्दत से जुटी हुई हैं। फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बावजूद, कंगना अपनी विवादित टिप्पणियों से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
हाल ही में कंगना रनौत ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के एक पुराने बयान पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सभापति पर नाराजगी जाहिर की थी, क्योंकि उन्हें “अमिताभ बच्चन की पत्नी” कहकर संबोधित किया गया था। जया ने इस पर कहा था कि क्या महिलाओं की अपनी कोई पहचान नहीं होती।
इस पर कंगना रनौत ने जया बच्चन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह काफी शर्म की बात है। नेचर ने महिला और पुरुष को अलग-अलग बनाया है। उनमें एक अंतर है, लेकिन आजकल फेमिनिज्म के नाम पर कुछ महिलाएं गलत दिशा में जा रही हैं।”
कंगना रनौत ने फेमिनिज्म पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि समाज एक अलग ही दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा, “लोगों को लगता है कि उनकी पहचान कहीं छूट गई है, और वे इस सोच से पैनिक अटैक का शिकार हो रहे हैं। यह सोच पूरी तरह से गलत है और समाज को इसे समझना चाहिए।”
यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे या फिल्म निर्माता पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी कंगना ने करण जौहर, महेश भट्ट जैसे कई बॉलीवुड शख्सियतों पर अपनी राय बेबाकी से रखी है।