National

IND vs ENG: 3 खिलाड़ी बाहर, पंत पर संशय… मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

मैनचेस्टर, 21 जुलाई 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट उसके लिए करो या मरो जैसा हो गया है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास तेज हो गए हैं, क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं या सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

इंजरी के चलते नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि आकाश दीप और अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर माने जा रहे हैं। ऋषभ पंत फिटनेस टेस्ट का सामना कर रहे हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर पंत फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को मौका मिल सकता है।

नीतीश रेड्डी की जगह ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन बनाए हैं और 79 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे, शुभमन गिल चौथे नंबर पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। करुण नायर तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। ऑलराउंड विभाग में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी बरकरार रह सकती है। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के हाथों में रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत / ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

लॉर्ड्स टेस्ट की तुलना में इस बार दो बदलाव तय माने जा रहे हैं, और तीसरा पंत की फिटनेस पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button