
नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025
सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा अपने शबाब पर है और देशभर में शिवभक्तों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। कहीं हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, तो कहीं पुलिसकर्मी उनके पैर दबाते नज़र आए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ियों पर फूल बरसाए और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रा की पवित्रता से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उपद्रवियों के पोस्टर कांवड़ यात्रा के बाद लगाए जाएंगे।
चंदौसी में सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों को केले बांटे और स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त शिविर की जानकारी दी। बुलंदशहर में सुरक्षा को जोन और सेक्टर में बांटा गया है और हर किलोमीटर पर पेट्रोलिंग बाइक तैनात है।
दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने धौला कुआं स्थित शिविर में कांवड़ियों को खाना परोसा और जूट के थैले वितरित किए। समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने रोहिणी सेक्टर-20 में शिव मंदिर पर पुष्पवर्षा की और यात्रा को लेकर सरकारी तैयारियों की सराहना की।
मुजफ्फरनगर में महिला पुलिस अधिकारी ऋषिका सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांवड़ियों के पैर दबाती दिख रही हैं। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।”
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के गंगा घाट पर कांवड़ियों के पैर धोए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह सेवा उनके लिए सौभाग्य की बात है और यह यात्रा केवल आस्था ही नहीं, बल्कि सेवा का प्रतीक भी है।
सरकारों की ओर से सुरक्षा, चिकित्सा, भोजन और विश्राम की बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि कांवड़िए अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ यह पवित्र यात्रा पूरी कर सकें।






