अंशुल मौर्य
वाराणसी, 21 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ को 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सोमवार को पहड़िया मंडी के चेक पोस्ट नंबर 2 पर की गई।
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में चांदमारी निवासी अजीत ओझा ने 15 जुलाई को एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 24 जून को कछवां रोड मंडी में रुद्र ट्रेडिंग कंपनी के नाम से लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। प्रक्रिया के दौरान मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ ने निर्धारित 250 रुपये की वैध फीस के अलावा 22 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। अजीत से कई बार मंडी निरीक्षक ने फोन कर पैसे देने का दबाव भी बनाया।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सोमवार को कार्रवाई की। जैसे ही सत्येंद्र नाथ ने रिश्वत की रकम ली टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई। आरोपी को थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई ने मंडी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को सामने ला दिया है।