हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में आबकारी विभाग ने दिल्ली से बिहार जा रही कार में 75 हजार कीमत की शराब बरामद की है। बिहार के चुनावी मौसम में इसे लाखों की कीमत में खपाने की तैयारी थी। टीम ने दिल्ली के युवक मनीष उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार किया है।
बिहार में चुनाव की तैयारी चल रही है और प्रतिबंध के कारण शराब की डिमांड बढ़ गई है। इसी वजह से तस्कर सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग को इनपुट मिला था कि एक कार से शराब ले जाई जा रही है। इसी के तहत गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस की मदद से घेराबंदी की गई। इस दौरान वैगनआर कार को रोका गया। इसे ड्राइव कर रहे युवक ने खुद को दिल्ली निवासी मनीष बताया। तलाशी में कार से अंग्रेजी शराब की बोतल और क्वार्टर बरामद हुए।
महेंद्र नाथ सिंह सहायक आयुक्त आबकारी विभाग ने बताया कि हरियाणा में बनी ये शराब 54 बल्क लीटर की मात्रा में बरामद हुई है। इसकी कीमत 75 हजार है लेकिन बिहार जाने के बाद ये लाखों में बेची जाती। आबकारी विभाग सक्रिय होकर चेकिंग अभियान चलाता रहेगा। मुखबिरों को अलर्ट कर दिया गया है।