
बासेटेरे (सेंट किट्स) | 26 जुलाई 2025
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मुकाबले में ऐतिहासिक पारी खेली। कैरेबियन द्वीप सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए मुकाबले में डेविड ने सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर टीम को 3-0 से सीरीज जीत दिलाई। उनकी इस आतिशी पारी में 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे, और खास बात ये रही कि उन्होंने यह पारी वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बल्ले से खेली।
टिम डेविड की पारी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉश इंग्लिस के नाम था, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था। डेविड ने इस मैच में 275.7 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
इसके अलावा, डेविड ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के पास था, जिन्होंने 2022 में 17 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
हालांकि, वह भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक ठोका था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप के शतक (57 गेंदों में नाबाद 102 रन) की बदौलत 214 रन बनाए थे। ओपनर ब्रैंडन किंग ने भी 62 रनों की अहम पारी खेली। मगर ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य महज 16.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। टिम डेविड के अलावा मिचेल ओवन ने भी 16 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।
यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज स्वीप की तरह रही और टिम डेविड की पारी क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई।






