
लखनऊ, 27 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली। 2382 केंद्रों पर तय 10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने के अनुमान में 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा छोड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
लखनऊ में बनाये गए 129 परीक्षा केंद्र
लखनऊ में इस परीक्षा के लिए 129 परीक्षा केंद्र बमाये गए। हालांकि 411 पदों के लिये 10.76 लाख आवेदन के कारण जिलों में 2382 केंद्र बनाए गए। हर परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट के साथ एआई सिस्टम से निगरानी की व्यवस्था की गई। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का सहारा लिया गया सभी जिलों में संबंधित डीएम नोडल अधिकारी के रूप में परीक्षा की निगरानी करते रहे। अभ्यर्थियों का होगा बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद प्रवेश दिया गया।
गोरखपुर में अभ्यर्थी बोले…सरल था प्रश्नपत्र
गोरखपुर : जिले में परीक्षा के चलते पुलिस विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रखा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सुबह से कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार की व्यवस्था बेहतर रही कुछ कमियां थी लेकिन प्रश्न पत्र में आए सवाल कठिन और सरल भी थे।
प्रयागराज में 106 केंद्रों पर 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल
प्रयागराज: जिले परीक्षा के लिए कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 45,000 से अधिक परीक्षार्थी को कई स्तरों पर चेकिंग से गुजरना पड़ा। सीएबी इंटर कॉलेज समेत तमाम केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कक्षा में प्रवेश से पहले गहन तलाशी हुई। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, गले में माला या धागा, हाथ में कलावा या रक्षा सूत्र पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई। हर छात्र-छात्रा को जूते-मोजे उतारकर मेटल डिटेक्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से स्कैन किया गया।
आगरा में 5453 अभ्यर्थीयो ने दी परीक्षा
आगरा : जिले में 76 केंद्रों पर 5453 अभ्यर्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने बताया कि कुल 200 प्रश्न आए थे। पेपर काफी सरल था। परीक्षार्थियों की तैयारी तय अनुरूप पेपर आया था। आगरा के सेंट स्टीफन स्कूल में बच्चों को पूरी चेकिंग करके ही प्रवेश दिया गया। शहर को 13 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, दो सह-व्यवस्थापक, पुलिस बल और एलआईयू की निगरानी टीम तैनात रही।
अमेठी में परीक्षा से मुंह मोड़ गए हजारों अभ्यर्थी
अमेठी: परीक्षा में अभ्यर्थियों ने अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई। 13 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5376 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, लेकिन परीक्षा में केवल 2773 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। शेष 2603 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, यानी लगभग 48 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।