National

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे मौलाना साजिद रशीदी, दर्ज हुआ केस, सजा पर मंथन

लखनऊ | 28 जुलाई 2025
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर टीवी डिबेट के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई और लखनऊ के विभूतिखंड थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

मौलाना रशीदी ने यह बयान संसद मार्ग स्थित मस्जिद में हुई सपा की एक बैठक को लेकर चल रहे टीवी डिबेट शो के दौरान दिया। बैठक में डिंपल यादव, अखिलेश यादव और इकरा हसन समेत कई नेता शामिल थे। मौलाना ने डिबेट में बैठक की तस्वीरें दिखाते हुए डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी की। उन्होंने इकरा हसन की सर ढकी होने की बात कहते हुए डिंपल यादव के कपड़ों पर सवाल खड़े किए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

मौलाना के खिलाफ समाजवादी पार्टी नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन पर BNS की धारा 79 (महिला का अपमान), 196 (धार्मिक वैमनस्य फैलाना), 197 (धार्मिक भावनाएं आहत करना), 299 (आपराधिक डराना), 352 (लोक सेवक को कार्य से रोकने के लिए बल), 353 (हमला या बल प्रयोग) और आईटी एक्ट की धारा 67 (अश्लील सामग्री का इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इन धाराओं के तहत अधिकतम 5 साल तक की सजा या आर्थिक जुर्माना हो सकता है। मामले की पुष्टि इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने की और कहा कि जांच शुरू हो चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब मौलाना रशीदी विवादित बयान को लेकर घिरे हों—पूर्व में भी वक्फ, शिवाजी महाराज और धार्मिक मुद्दों पर दिए गए उनके बयानों को लेकर विवाद हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button