CrimeUttar Pradesh

एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया बिहार का इनामी बदमाश डब्लू यादव…कार्बाइन व पिस्टल बरामद

हापुड़, 28 जुलाई 2025

यूपी के हापुड़ जिले में बिहार बेगूसराय के शातिर बदमाश डब्लू यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया। एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारे गए डब्लू यादव पर दो दर्जन केस दर्ज थे व 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से एक कार्बाइन बरामद हुई है। डब्लू ने वर्ष 2017 में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष की अपहरण कर हत्या करने के बाद मुकदमे के गवाह की जान भी ले ली थी।

यूपी और बिहार की एसटीएफ लंबे समय से बिहार बेगूसराय के थाना साहेबपुर कमाल क्षेत्र के गांव ज्ञानडोल में रहने वाले बदमाश डब्लू यादव की तलाश कर रही थी। रविवार को इनपुट मिलने पर हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गई। एसटीएफ व सिंभावली पुलिस ने बक्सर मध्य गंगा नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से बाइक पर आए डब्लू यादव को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिस ने अपना बचाव किया तो आरोपी बाइक को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसको रोकने का इशारा किया तो उसने दोबारा फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश डब्लू यादव को लगी।

घायल डब्लू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया, जहां उसकी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। बदमाश शातिर अपराधी था, जिसके खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक लूट रंगदारी समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज थे। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। डब्लू ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके अलावा उसके द्वारा वर्ष 2017 में अपने विरुद्ध गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button