
लंदन | 29 जुलाई 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जाना है, और इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के पास क्रिकेट इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। दरअसल, गिल इस एक टेस्ट मैच की दो पारियों में डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं — और वह भी चार बार!
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे, जो आज भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। शुभमन गिल फिलहाल 4 टेस्ट की 8 पारियों में 722 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 253 रन की दरकार है।
लेकिन बात सिर्फ एक रिकॉर्ड की नहीं है। अगर गिल इस टेस्ट में 253 से ज्यादा रन बनाते हैं, तो वह ब्रैडमैन के तीन अन्य सीरीज रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ देंगे — जिनमें 1931-32 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 806 रन, 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 758 रन और 1936-37 में एशेज में 810 रन शामिल हैं।
गिल ने मौजूदा सीरीज में अब तक 4 शतक लगाए हैं और उनका औसत 90.25 है। अगर वह इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो दो पारियों में 250 से अधिक रन बनाना असंभव नहीं दिखता।
क्रिकेट जगत की निगाहें अब ओवल टेस्ट पर टिकी हैं, जहां गिल सिर्फ रन नहीं बनाएंगे, बल्कि इतिहास को नए सिरे से लिख सकते हैं। अगर वह चारों रिकॉर्ड पार कर लेते हैं, तो न सिर्फ ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बन जाएंगे।