
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 30 जुलाई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से जाना और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान नेपाल से आए प्रदीप विक्रम राणा ने हिंदूओं की समस्याओं को लेकर सीएम से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा और समाधान की गुहार लगाई।
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे कई लोग पहुंचे और इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। सीएम ने सभी जरूरतमंदों को भरोसा दिलाया कि इलाज के लिए धन की कमी किसी भी हालत में आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी को अच्छे अस्पतालों में इलाज की सुविधा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक महिला के भावुक होकर इलाज के लिए मदद मांगने पर योगी ने आत्मीयता के साथ उसे समझाते हुए कहा कि डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवाइए, सरकार पूरी मदद करेगी। किसी भी कीमत पर इलाज रुकेगा नहीं।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं है, उनके लिए इलाज का इस्टीमेट तैयार कर शीघ्र शासन को भेजा जाए। पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समय पर सहायता दी जाए।
योगी आदित्यनाथ ने लोगों के प्रार्थना पत्रों को मौके पर मौजूद अधिकारियों को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि हर मामले का समाधान समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए अफसर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
जनता दर्शन के दौरान कुछ लोग जमीन कब्जा व अन्य विवादों की शिकायतें लेकर पहुंचे। इस पर सीएम ने निर्देश दिए कि दबंगई या अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों को साथ बैठाकर समाधान निकाला जाए। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और आशीर्वाद दिया। उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट गिफ्ट किया।






