CrimeUttar Pradesh

व्यापारियों को अगवा कर लूटी थी 75 किलो चांदी…मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, दूसरा घायल

मथुरा, 1 अगस्त 2025 :

यूपी के मथुरा जिले में व्यापारियों को अगवा कर एक करोड़ कीमत की 75 किलो चांदी लूटी गई थी। फरार बदमाशों का पुलिस को सुराग मिला और बीती रात इनसे मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों की बोलेरो व असलहे जब्त किए हैं।

मथुरा आगरा बॉर्डर पर हुई थी लूट की वारदात

बता दे कि मंगलवार की शाम डैंपियर नगर निवासी व्यापारी भाई कन्हैया और गौरव चालक शब्बीर के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा स्थित नमक की मंडी से 75 किलो चांदी लेकर आ रहे थे। मथुरा-आगरा बॉर्डर पर मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के समीप बाइक व बोलेरो से आए नकाबपोश बदमाशों ने कार रुकवा ली। चालक को बाहर निकाला और व्यापारी कन्हैया व गौरव को असलहा दिखाकर अपनी बोलेरो में बैठा लिया और 75 किलो चांदी रख ली। आगे बढ़ने पर अछनेरा रोड पर पुलिस की गश्त देख व्यापारियों को सड़क पर फेंक दिया और वापस हाईवे की तरफ भाग गए।

लूटी गई चांदी बरामद, मृत व घायल बदमाश आगरा के निवासी

करीब एक करोड़ रुपये कीमत की चांदी लूट के बाद से मथुरा पुलिस की आठ टीमें लुटेरों की धरपकड़ के लिए जुटी हुईं थीं। गुरुवार देर रात आगरा-बार्डर पर पुलिस को मुखबिर से कुछ बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिली। एसओजी व फरह थाने की पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो बिना नंबर की एक बोलेरो को रुकवाया। इस पर सवार लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में बोलेरो पर सवार राहुल और नीरज घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को आगरा स्थित एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लुटेरों के पास से बिना नंबर की एक बोलेरो बरामद की है साथ ही सराफा कारोबारी की लूटी हुई एक करोड़ रुपये की चांदी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। घायल राहुल और मृत नीरज दोनों आगरा के ही रहने वाले बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button