मध्य प्रदेश, 3 अगस्त, 2025
इंदौर जिले के चोइथराम स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी में इन दिनों हरी सब्जियों के आवक बारिश के चलते कम होने के कारण कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर टमाटर में जबरदस्त तेजी आई है, क्योंकि टमाटर इन दिनों मध्य प्रदेश में नहीं होने के कारण महाराष्ट्र से बुलाया जा रहा है, जिसके चलते कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
चोइथराम सब्जी मंडी में इन दिनों चारों ओर बारिश के प्रकोप के चलते हरी सब्जियां खेतों में से निकलकर नहीं आने के चलते मंडी की आवक में कमी और कीमतों में तेजी देखी जा रही है। टमाटर व्यापारी गौरव चौहान ने बताया कि मालवा निमाड़ में इन दिनों टमाटर खत्म हो जाने के कारण इंदौर की चोइथराम मंडी में टमाटर महाराष्ट्र से सीमित मात्रा में ही आ रहे हैं, जो टमाटर 30 से 40 गाड़ी आया करता था वह मात्र 10 से 12 गाड़ियां ही आ रही हैं, जिसके चलते कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जो टमाटर पिछले सप्ताह 40 से ₹50 प्रति किलो रिटेल में बिक रहा था वही टमाटर अब बढ़कर 80 से 90 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गया है। आने वाले दिनों में अगर बारिश ऐसी चलती रही और टमाटर के आवक में कमी कीमतें 100 से डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अन्य हरी सब्जियां भी लोकल से तो आ रही हैं, साथ ही महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश से भी भारी मात्रा में हरी सब्जियों की आवक हो रही है, लेकिन इन दिनों अत्याधिक बारिश के चलते सब्जियों की आवक में कमी के कारण कीमतों में तेजी देखी जा रही है। हरी सब्जी व्यापारी फारूक रायन ने जानकारी देते हुए बताया कि हरी सब्जियों की आवक में कमी से कीमती बढ़ रही हैं। कम से कम ₹10 किलो से लेकर ₹110 किलो तक के बीच में सब्जियों की कीमत बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत आवक पर निर्भर करेगी, यदि मौसम खुल रहा तो सब्जी पर्याप्त मात्रा में आएगी तब कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी। यदि पानी नहीं खुला बारिश नहीं बंद हुई तो सब्जियों की आवक में कमी और कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।