
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 2 अगस्त 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कांग्रेसियों ने जंतर मंतर दिल्ली में एसएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की अगुवाई में कार्यकर्ता व नेता जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट को चार सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम संबोधित किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि निर्दोष छात्रों और शिक्षकों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जाए। परीक्षा केंद्र नजदीक बनाया जाए तथा परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले लोगों के प्रति कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। भाजपा सरकार देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही है अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे छात्र व शिक्षकों पर सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाना बेहद निंदनीय है।






