National

इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हुआ ‘लापता’, असम के रेलवे स्टेशन पर मिला

कोलकाता | 3 अगस्त 2025

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में साथी यात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हुए 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार का पता चल गया है। वह असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले, जो कोलकाता से करीब 800 किलोमीटर और सिलचर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है।

असम के कछार ज़िले के रहने वाले मजूमदार मुंबई के एक होटल में काम करते हैं। 1 अगस्त को वे इंडिगो की फ्लाइट 6E-138 से मुंबई से कोलकाता पहुंचे थे और अगले दिन सिलचर के लिए दूसरी उड़ान लेने वाले थे। फ्लाइट के दौरान उन्हें पैनिक अटैक आया और एयरहोस्टेस उनकी मदद कर रही थीं, तभी एक सहयात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें फ्लाइट के गलियारे में थप्पड़ जड़ दिया। रहमान ने कहा कि मजूमदार “परेशानी दे रहे थे”।

कोलकाता पहुंचते ही रहमान को हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। मजूमदार एयरपोर्ट से चले गए और फिर उनका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को जब वे सिलचर नहीं पहुंचे तो परिवार ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उनके पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि जब वायरल वीडियो देखा तो उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ था।

जांच में पता चला कि वे न तो सिलचर वाली फ्लाइट में चढ़े, न ही कोलकाता एयरपोर्ट से बाहर निकले। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि वे बारपेटा रेलवे स्टेशन पर हैं। वहां से उन्हें बरामद किया गया और पुलिस के अनुसार वे मानसिक रूप से अस्थिर स्थिति में थे।

इंडिगो एयरलाइंस ने थप्पड़ मारने वाले यात्री रहमान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अपनी सभी फ्लाइट्स से प्रतिबंधित कर दिया है। एयरलाइन ने बयान में कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है, और ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button