Uttar Pradesh

महादेवा मंदिर के पास श्रद्धालुओं के लिए दुकान लगा रहे थे युवक… करंट ने ली दो की जान

बाराबंकी, 3 अगस्त 2025 :

यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर स्थित ऐतिहासिक शिवमंदिर महादेवा के पास करंट लगने से दो युवकों की जान चली गई। दोनों युवक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजा व अन्य सामग्री की बिक्री के लिए अपनी दुकान लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि युवक विद्युत पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए जबकि प्रशासन का कहना है कि हादसा लोहे की सीढ़ियों में वायरिंग से उतरे करंट की वजह से हुआ।

बता दें कि कल सावन का चौथा सोमवार है इसलिए तहसील रामनगर स्थित ऐतिहासिक महादेवा के लोधेश्वर मंदिर पर भारी भीड़ जुटती है। रविवार से ही कई जिलों से यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। महादेवा मंदिर परिसर के बाहर आसपास सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना आदि की सामग्री बेची जाती है। रविवार को भी बारिश के दौरान ही दुकानें लगाई जा रहीं थीं। सड़क पर कई जगह बारिश का पानी जमा था।

इसी दौरान मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर महादेवा पुलिस चौकी के निकट अफरातफरी मच गई। यहां दुकान लगा रहे दो युवक करंट लगने से छटपटाने लगे। ये मंजर देख कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी तेज झटका लगा। बुरी तरह झुलसे युवकों को सीएचसी ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान संजय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गोबरहा एवं हौसला उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गुलरिहा के रूप में हुई है। खबर पाकर परिजन भी आ गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर से दूर लगे इस विद्युत पोल में पहले भी करंट उतरा था लेकिन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सड़क पर जलभराव रहता है ये समस्या भी दूर नहीं की गई। इधर जिला प्रशासन ने कहा है कि घटना महादेवा मंदिर परिसर से बाहर की है। करंट विद्युत पोल में नहीं महादेवा पुलिस चौकी के निकट बनी मार्केट में प्रथम तल पर स्थित एक फोटो स्टूडियो को जाने वाली लोहे की सीढ़ियों में आंतरिक वायरिंग से फैला था। मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत अहेतुक सहायता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button