नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार 2025 में जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुका है। इस साल की पहली छमाही में जहां कई नई गाड़ियां लॉन्च हुईं, वहीं आने वाले महीनों में भी कई मॉडल आने वाले हैं। फिलहाल बाजार में तीन ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी मौजूद हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम हैं। इन गाड़ियों में महिंद्रा, टाटा और किया जैसे बड़े ब्रैंड्स शामिल हैं।
Mahindra BE6
महिंद्रा की BE6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, और इसकी बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। अप्रैल से इसकी डिलीवरी चालू हो चुकी है। यह कार दो बैटरी विकल्पों में आती है — 59kWh और 79kWh। छोटी बैटरी में रेंज 557 किलोमीटर और बड़ी बैटरी में रेंज 682 किलोमीटर तक मिलती है। कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। BNCAP क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 5 स्टार रेटिंग मिली है।
Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 65kWh और 75kWh बैटरी विकल्पों के साथ आती है। छोटी बैटरी वाला वेरिएंट 538 किलोमीटर और बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट 627 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके 75kWh AWD वेरिएंट की सिंगल चार्ज रेंज 622 किलोमीटर है। इसकी कीमत 21.49 लाख रुपये से 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। BNCAP क्रैश टेस्ट में इसे भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Kia EV6 (2025 मॉडल)
किया मोटर्स ने EV6 का नया वर्जन 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया। इसकी कीमत 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 84kWh बैटरी के साथ आती है और 650 किलोमीटर से अधिक की सिंगल चार्ज रेंज देती है। यह गाड़ी GT Line AWD वेरिएंट में उपलब्ध है।
तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां दमदार रेंज के साथ सुरक्षा के मामले में भी अव्वल हैं।