
लखनऊ, 4 अगस्त 2025:
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को विशेष तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि 8 अगस्त की सुबह से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं यूपी रोडवेज और नगरीय सेवा की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगामी 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के अवसर पर तिरंगा यात्राओं के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, डिग्री कॉलेज और अन्य संस्थानों में भी इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।