
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 6 अगस्त 2025:
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो मुस्लिम युवकों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। वे नीलकंठ द्वार से मंदिर परिसर में दाखिल हुए जहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान मो. मुद्रीस (28) और समीरुल (25) के रूप में हुई है। वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। फिलहाल वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ाई कर रहे हैं।
चौक थाना पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने करीब पांच घंटे तक दोनों से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने दावा किया कि वे पर्यटक के रूप में मंदिर परिसर देखने आए थे। उन्हें मंदिर के प्रवेश से जुड़े प्रतिबंधों की जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उनके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि नहीं मिली और ना ही उनकी मंशा में किसी तरह की शंका पाई गई। लिहाजा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।






