
नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अब तक विभिन्न जोनों में 11,535 कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।वैष्णव के अनुसार, लगभग 74,000 कोचों और 15,000 रेल इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
प्रत्येक कोच में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे, प्रत्येक प्रवेश द्वार पर दो। मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे होंगे, इंजन के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक, और केबिन में एक-एक, साथ ही डेस्क पर लगे दो माइक्रोफोन भी होंगे।उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे ट्रेन के 100 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति से चलने पर भी उच्च गुणवत्ता वाली फुटेज उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की लागत सभी संबंधित कार्य पूरा होने के बाद तय की जाएगी।उन्होंने कहा कि चूंकि सीसीटीवी कैमरे दरवाजों के पास लगाए गए हैं, इसलिए यात्रियों की निजता का उल्लंघन नहीं होगा।
गरीब रथ ट्रेन का नाम बदलने पर भी बोले : लोकसभा में अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि रेल मंत्रालय को गरीब रथ ट्रेन का नाम बदलने का ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है क्योंकि इससे यात्रियों के आत्मसम्मान और गरिमा को ठेस पहुंच रही है।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरजीत सिंह के एक प्रश्न का उत्तर दिया जिसमें पूछा गया था कि क्या सरकार को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलने के किसी अनुरोध की जानकारी है, क्योंकि लोगों में बढ़ती चिंता है कि इससे यात्रियों के आत्मसम्मान और गरिमा को ठेस पहुंच रही है।






