
अशरफ अंसारी
इटावा, 7 अगस्त 2025:
यूपी के इटावा में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहा था। 28 वर्षीय आरोपी अंकित सिंह परिहार ने Truecaller पर मंत्री के नाम और फोटो के साथ एक फर्जी प्रोफाइल तैयार की और SSP इटावा के CUG नंबर पर कॉल कर एक केस में अभियुक्त की पैरवी की।
इतना ही नहीं, आरोपी ने क्षेत्रीय दरोगा को हटाने की भी सिफारिश की थी। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को लॉयन सफारी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह सहसों थाना क्षेत्र के पिपरौली की मढ़ैया का निवासी है।
पूछताछ में उसके पास से कई आधार कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह पहले भी कानून से आंख मिचौली कर चुका है। ग्वालियर में पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर फोटो डालने का मामला और 2016 में इटावा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।