Uttar Pradesh

वाराणसी में बाढ़ बरपा रही कहर…स्कूल-कॉलेज में भी घुसा पानी, 11 अगस्त तक छुट्टी घोषित

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 8 अगस्त 2025:

यूपी की शिवनगरी काशी में गंगा नदी से उपजी बाढ़ की भयावहता ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी और रक्षाबंधन के साथ रविवार की छुट्टियों को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 11 अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले 5, 6 और 8 अगस्त को भी स्कूल बंद रहे, जबकि 7 अगस्त को स्कूल खुले थे, लेकिन बिगड़ते हालात के चलते फिर से छुट्टी घोषित कर दी गई।

जिले में बाढ़ का कहर जारी है, जिसके चलते करीब 100 स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे पढ़ाई पूरी तरह ठप है। सनबीम वरुणा जैसे कई स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लिया है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 46 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को राहत शिविर के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया है। इनमें से 20 स्कूलों में वर्तमान में बाढ़ पीड़ितों को ठहराया गया है, जबकि बाकी स्कूलों को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।

बता दें कि जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी और रक्षाबंधन के साथ रविवार की छुट्टियों को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 11 अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने नागरिकों से नदी किनारे बसे इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है और हालात सामान्य होने तक एहतियाती कदम उठाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button