
लखनऊ, 10 अगस्त 2025:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश में शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण के आदेश 20 अगस्त तक जारी नहीं किए गए, तो 22 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा। आदेश प्राप्त होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। यह निर्णय रविवार को लखनऊ के डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित राज्य कार्यकारिणी, मंडलीय अध्यक्षों, मंत्रियों एवं संरक्षकों की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने की।
संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर 11 जुलाई को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय पर विशाल धरना दिया गया था। उस समय निदेशक ने लिखित आश्वासन दिया था कि शिक्षा मंत्री के स्वस्थ होते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन एक माह बाद भी आदेश जारी नहीं हुए, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार को ऑफलाइन स्थानांतरण नहीं करने थे तो इसकी सूचना एक वर्ष पहले दी जानी चाहिए थी। उन्होंने याद दिलाया कि 7 जून की ऑनलाइन स्थानांतरण संबंधी शासनादेश में स्पष्ट प्रावधान है कि 7 जून तक जमा हुए ऑफलाइन आवेदन शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद निस्तारित किए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि शासनादेश का पालन नहीं हो रहा है।
विधान परिषद में नेता शिक्षक दल और एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को प्रबंधकों और शिक्षाधिकारियों के आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ा है। वे मानसिक उत्पीड़न से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ इस अन्याय के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
बैठक में पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, संरक्षक इंद्रासन सिंह, रामेश्वर उपाध्याय, श्रीकृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर, रेखा शर्मा, देव भास्कर तिवारी सहित राज्य कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी और विभिन्न मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।