National

रणबीर-विकी की 15 दिन की ‘जंग’, महू के ब्रिटिश कैंटोनमेंट में होगी शूटिंग

महू (मध्य प्रदेश), 12 अगस्त
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर का अगला शेड्यूल मध्य प्रदेश के महू में शूट किया जाएगा, जो ऐतिहासिक रूप से ब्रिटिश आर्मी कैंटोनमेंट रहा है और अब डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 15 दिनों तक रणबीर कपूर और विकी कौशल के बीच अहम सीन फिल्माए जाएंगे।

भंसाली की टीम इस लोकेशन का इस्तेमाल फिल्म के बैकड्रॉप के तौर पर करेगी, जिससे कहानी में वॉर टाइम का असली माहौल पैदा हो सके। शूटिंग के लिए टीम ने स्थानीय प्रशासन से अनुमति मांगी है और जैसे ही परमिशन मिलेगी, रणबीर और विकी दोनों महू पहुंचेंगे। दोनों के कई कॉम्बिनेशन सीन यहां फिल्माए जाने की योजना है।

फिल्म लव एंड वॉर सिर्फ युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित नहीं होगी, बल्कि इसमें एक लव ट्रायंगल भी देखने को मिलेगा, जिसमें आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रही हैं। रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, महू में शूटिंग पूरी करने के बाद टीम अक्टूबर में यूरोप रवाना होगी। इटली के खूबसूरत लोकेशंस पर भी फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से फिल्माए जाएंगे। मेकर्स की कोशिश है कि 2025 के अंत से पहले पूरी शूटिंग पूरी कर ली जाए, ताकि 20 मार्च 2026 को फिल्म की रिलीज़ डेट पर कोई असर न पड़े।

दिलचस्प बात यह है कि लव एंड वॉर की रिलीज़ के दिन ही साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक भी सिनेमाघरों में आएगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले आई खबरों के मुताबिक, फिल्म में रणबीर या विकी में से कोई एक ब्रिटिश आर्मी में होगा और दोनों आमने-सामने नज़र आएंगे। इस कॉन्फ्लिक्ट के कई सीन पहले ही शूट किए जा चुके हैं।

फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि मेकर्स जल्द से जल्द फिल्म का पहला पोस्टर या टीज़र जारी करें। उम्मीद है कि रणबीर कपूर के जन्मदिन के आसपास दर्शकों को लव एंड वॉर की पहली झलक मिल जाएगी, जो इस साल के सबसे बड़े सिनेमाई सरप्राइज़ में से एक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button