
अमित मिश्र
प्रयागराज, 12 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले में विवाहिता से मिलने उसका किशोर प्रेमी घर आ धमका। सास ने बहू के कमरे से आ रही आवाज सुनकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद पति सास व ग्रामीणों ने किशोर प्रेमी को बल्ली से बांधकर धुन दिया। मौके पर आई पुलिस ने किशोर प्रेमी को आजाद कराया और मां की तहरीर पर विवाहिता की सास और पति समेत ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की है।
मामला करछना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली विवाहिता का पति घर पर नहीं था। केवल सास मौजूद थीं। पति के जाते ही विवाहिता ने अपने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग प्रेमी को फोन कर बुला लिया। किशोर सीधे घर आया और महिला के साथ कमरे में चला गया। सास को इस पर शक हुआ, तो उसने धीरे-धीरे पास आकर सुना और फिर बेटे को फोन पर पूरी बात बताई। पति घर आया कमरे में किशोर प्रेमी के साथ पत्नी को देखकर उसने गुस्से में पत्नी को थप्पड़ मारे और किशोर को पकड़कर घर से बाहर लाकर एक बल्ली से बांध दिया।
पति व ग्रामीणों ने लाठी डंडों से किशोर की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम गांव आई। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाकर किशोर को मुक्त कराया और उसे थाने ले आए। किशोर की मां को सूचना दी गई। मां ने बेटे की पिटाई के मामले में विवाहिता के पति, सास और सात अन्य ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में महिला ने कहा कि वह किशोर के साथ रहना चाहती है और इस पर किसी का दबाव नहीं है। महिला को उसकी इच्छा के अनुसार मायके या ससुराल भेजने की व्यवस्था की जाएगी। दूसरी ओर, किशोर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बकाया पैसे लेने महिला के घर गया था, लेकिन तभी पति और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी।