
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 13 अगस्त 2025:
यूपी के गोरखपुर में आजाद समाज पार्टी की ओर से आयोजित मंडलीय प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा, “पहले यहां बेटियां रात 11 बजे भी गहने पहनकर सुरक्षित निकल जाती थीं, लेकिन अब हालात इतने खराब हैं कि बरसात में एक बेटी डूब जाती है। बरसात के दौरान एटीएम की दीवार गिरने से मौत हो जाती है। फतेहपुर में सत्ता पक्ष के लोग पुलिस की मौजूदगी में मकबरा तोड़ देते हैं।
चंद्रशेखर ने बेरोजगारी, रोजगार, रोटी, कपड़ा, मकान और किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बाढ़ और बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी का परचम बुलंद और ऐतिहासिक होगा।
निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिन तथ्यों और सबूतों के आधार पर सवाल खड़े किए गए, उन पर आयोग कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता जवाब देगी। गोरखनाथ का इलाका कभी पॉश एरिया माना जाता था, लेकिन आज विकास पीछे छूट गया है। इस समय उत्तर प्रदेश के 28 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।