संतोष देव गिरी
मिर्ज़ापुर, 9 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के हलिया विकासखंड के हलिया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सगरा में तैनात शिक्षामित्र साइबर ठगों के झांसे में आकर 65 हजार रुपये गंवा बैठे। जानकारी के अनुसार, हलिया कस्बा निवासी उमाशंकर ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर राजेश गौड़ नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एक सहयोगी अध्यापक बताया। फोन पर उसने दावा किया कि उसके बेटे का पैर फ्रैक्चर हो गया है और वह लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती है। इलाज व दवा के लिए पैसे ट्रांसफर न हो पाने का हवाला देते हुए उसने उमाशंकर से 65 हजार रुपये एक अन्य नंबर पर भेजने का अनुरोध किया।
शिक्षामित्र ने बिना जांच-पड़ताल किए ठग के बताए खाते में 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद जब उन्होंने अपना खाता चेक किया, तो पैसे क्रेडिट नहीं हुए थे। इसके बाद जब पीड़ित ने बार-बार कॉल किया, तो ठग ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। ठगी का अहसास होने पर उमाशंकर ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई और पैसे वापस दिलाने की मांग की है।